हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर ने की प्रवक्ताओं के साथ बैठक, जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के दिए निर्देश

सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट के साथ बैठक की. इस दौरान राठौर ने उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.

Kuldeep Rathore had a meeting with congress party spokespersons
कुलदीप राठौर ने की प्रवक्ताओ के साथ बैठक

By

Published : Nov 2, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:03 AM IST

शिमला:पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान राठौर ने पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट से जनहित के मुद्दे व सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रखर व प्रभावी ढंग से उठाने को कहा है. एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आक्रमक होने की आवश्यकता है.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोगों की पार्टी लाइन पर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए और सरकार की नाकामियों को उजागर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव व नगर निकायों के चुनाव आने वाले हैं. इसमें भाजपा के किसी भी झूठे प्रचार का मुंह तोड़ जबाब दिया जाना चाहिए.

राठौर ने पार्टी प्रवक्ताओं को सलाह दी कि उन्हें किसी भी मीडिया पैनल में बैठने से पूर्व या प्रेस कांफ्रेंस करने से पूर्व पूरे तथ्यों की जानकारी लेकर ही जाना चाहिए. इसके लिए उन्हें स्टीक सूचनाओं की जानकारी आरटीआई से लेने की सलाह भी दी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details