हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ से ETV BHARAT की खास बातचीत, उपचुनाव को लेकर कही अहम बात

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस इसे लेकर पूरी तरह से तैयार है और दोनों सीटों पर इस बार कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

kuldeep rathore exclusive interview

By

Published : Sep 21, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 9:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी काफी समय से सक्रिय है.

उपचुनाव को लेकर उठाए जाने वाले मुद्दों के सवाल पर राठौर ने कहा कि चुनाव में प्रदेशस्तरीय मुद्दों के साथ साथ स्थानीय मुद्दों को भी उठाया जाया जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा है. हिमाचल में विकास के सारे काम बंद पड़े हैं. कानून व्यवस्था की बुरी हालत है. हिमाचल प्रदेश दिन प्रतिदिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. पत्र बम पर राठौर ने कहा कि भाजपा विरोधाभास की शिकार और भाजपा कई गुटों में विभाजित है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने जब दोनों क्षेत्रों का दौरा किया तो लोगों ने अपनी बहुत सी समस्याओं के बारे में बताया. लोगों ने कहा कि यहां जितने भी काम हैं, वो सब बंद हैं. कांग्रेस के समय बनाई गई योजनाएं भी कार्यान्वित नहीं हो पाईं हैं. इस वजह से लोगों में रोष है और जनता इस चुनाव में भाजपा को इसका जवाब जरूर देगी.

कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर राठौर ने कहा कि हमारे दो पर्यवेक्षक दोनों क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. आने वाले सोमवार और मंगलवार को दो दिन रखे हैं जिसमें जो भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता है, वो आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ही अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, कांग्रेस पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी करने पर राठौर ने कहा कि सुधीर शर्मा इसपर स्पष्टिकरण दे चुके हैं कि उन्होंने मेरे बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. ये सब गलतफहमी है.

हिमाचल की दोनों सीटों पर वोटिंग की 21 अक्तूबर को होगी और 24 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी. बता दें कि धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों से किशन कपूर और सुरेश कश्यप के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हैं और इन पर चुनाव होना प्रस्तावित था.

ये भी पढ़ें - उपचुनाव पर बोले सीएम: धर्मशाला-पच्छाद में गंभीरता से लड़ेंगे उपचुनाव, जीत हमारी होगी

Last Updated : Sep 21, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details