हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का काम करे केंद्र सरकार, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करे सुखविंदर सरकार: कुलदीप राठौर - import duty on apples

कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार से सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की है. इसके साथ ही कुलदीप राठौर ने कहा है कि बागवानों के हितों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार गंभीर नजर नहीं है. शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर तंज कसा है. ( import duty on apples)

Kuldeep Rathore on BJP
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर

By

Published : May 5, 2023, 8:42 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर

शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने विदेशों से सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से की है. इसके साथ ही बारिश और ओलावृष्टि से सेब को हुए नुकसान की भरपाई की मांग प्रदेश सरकार से की है. शुक्रवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपना चुनावी वायदे पूरा करते हुए विदेशों से पहुंच रहे सेब पर आयात शुल्क शत-प्रतिशत करे. उन्होंने कहा कि शिमला की मंडी में भी तुर्की और इटली के सेब पहुंचाने शुरू हो गये हैं. यदि ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो प्रदेश के बागवानों को नुकसान होगा और सेब के सही दाम उन्हें नहीं मिलेंगे.

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र के संज्ञान में ये मामला कई दफा लाया जा चुका है, लेकिन बागवानों के हितों को लेकर मोदी सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बागवानों से सेब अब प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा. लंबे समय से बागवान ये मांग रहे थे. कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी ये मामला उठाया था. इसके साथ ही किसानों और बागवानों से जुड़ी कई अन्य मांगें भी हैं, जिसे सरकार चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने आशा जताई कि राजस्व मंत्री ने नुकसान के आकलन के लिए जो कमेटी गठित की है, वह जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और नुकसान की भरपाई होगी.

शिमला नगर निगम चुनाव में पार्टी हुई जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत को जो सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे थे तो प्रदेश में चार निगम के चुनाव हुए, जिसमें दो कांग्रेस और दो पर भाजपा विजय रही. इसके बाद चार उपचुनाव हुए, जिसमें केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई. फिर विधानसभा और अब निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि शहर के लोग भाजपा के शासन और प्रशासन से तंग थे. ऐसे में परिवर्तन हुआ है.

ये भी पढ़ें:किसान-बागवानों के समर्थन में उतरे कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर, कहा- यूनिवर्सल कार्टन सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details