शिमला:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बाहर से आने वाले पर्यटकों या अन्य लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता खत्म करने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि देश में अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. ऐसे में अगर बाहर से कोई संक्रमित व्यक्ति यहां आता है तो यह प्रदेश के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
फैसले पर दोबारा सोचने की मांग
कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जबकि तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना टेस्टिंग के साथ साथ प्रदेश में वैक्सिनेशन का कार्य तेज करने की बहुत ही जरूरत है.
कोरोना संक्रमण से कई लोग गंवा चुके हैं जान
कुलदीप राठौर ने कहा है कि पहले दौर में जब कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आई थी. उसके बाद सरकार बेपरवाह हो गई थी. यही कारण है कि आज प्रदेश में 3500 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. ऐसे में किसी ज्यादा भीड़ भाड़ से बचने की बहुत ही आवश्यकता है.
'बसों को सही तरह से करवाएं सैनिटाइज'