हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा को कुलदीप राठौर ने दी बधाई, बोले- राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़ी उपलब्धि - जेपी नड्डा बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा विश्वविद्यालय में उनके सहपाठी रहे हैं और हिमाचल से जुड़े नेता का किसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़ी उपलब्धि है.

Kuldeep Rathore congratulated JP Nadda
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Jan 20, 2020, 4:04 PM IST

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा की ताजपोशी हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जहां प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं, कांग्रेस ने भी उन्हें बधाई दी है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा विश्वविद्यालय में उनके सहपाठी रहे हैं और हिमाचल से जुड़े नेता का किसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़ी उपलब्धि है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा ने संगठन में जो काम किया है, उसी बल पर उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है, लेकिन जिस तरह से देश में बीजेपी का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिर रहा है, ऐसे में पार्टी को मोदी और शाह की गिरफ्त से बाहर निकालना बड़ी चुनौती होगी.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में हिमाचल का काफी योगदान रहा है. आनंद शर्मा, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार केंद्र के मंत्री रहे हैं और अब जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इसके लिए कुलदीप राठौर ने उन्हें बधाई दी साथ ही उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें कि जेपी नड्डा को इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. जेपी नड्डा हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले हैं और कई वर्षों से केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढे़ं:वाह! रे कुफरी...पर्यटन सीजन में भी नहीं है साफ सुथरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details