हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भी नहीं है सुरक्षित- राठौर

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने पंथाघाटी में कांग्रेस पार्षद दिवाकर शर्मा पर हुए हमले की निंदा की है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है.  जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

kuldeep rathore on attack on Divakar Sharma
दिवाकर शर्मा पर हुए हमले पर कुलदीप राठौर का बयान

By

Published : Dec 21, 2019, 10:44 PM IST

शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने पंथाघाटी में कांग्रेस पार्षद दिवाकर शर्मा पर हुए हमले की निंदा की है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है. जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा शिमला में पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खुल गई है. हर रोज यहां किसी न किसी के घर में चोरी होना जहां आम बात बनती जा रही है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं के प्रति अत्याचार, राह चलते लोगों से छीना झपटी भी आम बात होती जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला में बढ़ते अपराधों से ऐसा लगता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस इन अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने सरकार से शिमला में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कारगर उपाय करने और रात को पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: तहबाजारी यूनियन ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा, वेंडर एक्ट 2014 को लागू करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details