शिमला: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर 60 सालों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि जब से सुरेश कश्यप बीजेपी अध्यक्ष बने हैं, तब से एक ही बयान हर जगह दे रहे हैं कि 60 साल में देश मे भ्रष्टाचार हुआ है और ढाई साल में मोदी सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया है और ढाई साल में मोदी सरकार और प्रदेश सरकार ने क्या किया है, इस पर खुले मंच पर आ कर बहस करें. जहां उन्हें बताया जाएगा कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नई रिवायत शुरू की है. सरकार विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के बजाए उल्टा विपक्ष से ही सवाल पूछे जा रहे हैं. जबकि सवाल हमेशा सत्ता पक्ष से पूछे जाते हैं, लेकिन ये सरकार विपक्ष पर ही आरोप लगा रही है.