हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की पोस्ट पर राठौर ने मांगी माफी, 'फेक न्यूज का हुआ शिकार' - former president Pranab Mukherjee

कुलदीप राठौर ने सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की अफवाह के चलते उन्हे श्रद्धांजलि दे दी थी. इसके तुरंत बाद राठौर ने वह पोस्ट डीलिट करवा दी और मीडिया में सामने आकर माफी मांग ली.

kuldeep rathore
kuldeep rathore

By

Published : Aug 13, 2020, 3:44 PM IST

शिमला:देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर सुबह से सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं. लोगों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दे दी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के फेसबुक पेज पर भी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई, हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट को हटा दिया गया.

कुलदीप राठौर ने कहा पूर्व राष्ट्रपति के निधन का ट्वीट वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया. जिसको देखते हुए पार्टी के लोगों ने भी पोस्ट डाली और उनके पेज पर भी पोस्ट शेयर की गई, लेकिन जैसे ही पता लगा तो उसी समय उसे डिलीट किया गया और माफी मांगी गई.

वीडियो

राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाहों का दौर चला हुआ है. ऐसे में सोच समझ कर पोस्ट करना चाहिए और साइबर लॉ का सख्ती से पालन करना चाहिए. वहीं, अगर कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वीरवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर वायरल हो रही थी, लेकिन उनके बेटे ने इन खबरों का खंडन किया और इसे अफवाह बताया है.

पढ़ें:CM जयराम के पायलट व्हीकल का चालक और सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details