शिमला:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर लोग गुरुवार सुबह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेस के कुछ नेता भी इसमे पीछे नहीं रहे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने फेसबुक पर प्रणब मुखर्जी के निधन से जुड़ा एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ट्रोल किया गया. वहीं, अब कुलदीप राठौर ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन को लेकर की गई पोस्ट पर माफी मांगी है.
कुलदीप राठौर ने पोस्ट कर मांगी माफी कुलदीप राठौर ने लिखा है कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन को लेकर की गई पोस्ट पर माफी मांगता हूं. अब पूर्व राष्ट्रपति के निधन को लेकर की गई पोस्ट को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के संवेदनशील मामलों के बारे में पोस्ट करते समय ध्यान रखने की जरूरत है. कुलदीप राठौर ने पूर्व राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और बेटी ने टवीट कर इन सब खबरों को फेक बताया था. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने टवीट में लिखा ' मेरे पिता जी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही खबरें झूठी हैं'. वहीं उनके बेटे अभीजीत मुखर्जी ने कहा 'मेरे पिता जी जिंदा है, कुछ लोगों की ओर से उनके निधन की फेक न्यूज फैलाई जा रही है'.
शर्मिष्ठा मुखर्जी का टवीट बता दें कि रक्त का थक्का हटाने के लिए प्रणब मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इस दौरान उनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई है. सोमवार को मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन होने और कोरोना जांच कराने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें:अभी जिंदा हैं प्रणब मुखर्जी, कुलदीप राठौर ने दे डाली श्रद्धांजलि