शिमला:मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से कांग्रेस सरकार पर चल रहे सियासी संकट को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और अलोकतांत्रिक तरीके से राज्यों में कांग्रेस की सरकार को गिराने के आरोप लगाए है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में मोदी सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है, जिसके चलते मोदी सरकार अब राज्यों में कांग्रेस सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने का प्रयास किया जा रहा है. ये जहां जनमत का अपमान है वहीं लोकतंत्र के भी खिलाफ है.