हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर का आरोप, अलोकतांत्रिक तरीके से राज्यों की सरकारों को गिरा रही मोदी सरकार - kuldeep rathore news

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में मोदी सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है, जिसके चलते मोदी सरकार अब राज्यों में कांग्रेस सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने का प्रयास किया जा रहा है. ये जहां जनमत का अपमान है वहीं लोकतंत्र के भी खिलाफ है.

Kuldeep rathore accused Modi government
कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया

By

Published : Mar 18, 2020, 8:31 PM IST

शिमला:मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से कांग्रेस सरकार पर चल रहे सियासी संकट को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और अलोकतांत्रिक तरीके से राज्यों में कांग्रेस की सरकार को गिराने के आरोप लगाए है.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में मोदी सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है, जिसके चलते मोदी सरकार अब राज्यों में कांग्रेस सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने का प्रयास किया जा रहा है. ये जहां जनमत का अपमान है वहीं लोकतंत्र के भी खिलाफ है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार में देश भर में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. सांप्रदायिक धुर्वीकरण किया जा रहा है. मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डूब गई है और मोदी सरकार जोड़तोड़ में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है और जल्द ही राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर मजबूती के साथ दोबारा उभरेगी और लोगों का विश्वास जीतेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details