शिमला:कश्मीर के बारामूला में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुपवी तहसील के गौंठ-मंझोली (कुपवी) गांव के जवान कुलभूषण मांटा शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कुलभूषण घायल हो गए थे. आज शहीद कुलभूषण मांटा के पैतृक गांव में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
हिमाचल के कुलभूषण मांटा कश्मीर में शहीद, आज हो सकता है अंतिम संस्कार - बारामूला में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन
कश्मीर के बारामूला में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुपवी तहसील के गौंठ-मंझोली (कुपवी) गांव के जवान कुलभूषण मांटा शहीद हो गए हैं. आज उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो सकता है. (Kulbhushan Manta martyred in Kashmir)
Kulbhushan Manta martyred in Kashmir
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान 26 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे शरु किया था. बुधवार सुबह आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलियां चला दीं. तलाशी दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस गोलाबारी में, कुलभूषण मांटा को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से जीएमसी बारामूला ले जाया गया. इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका. (Kulbhushan Manta martyred in Kashmir)