हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुटी पुलिस - crime news in rampur

रामपुर उपमंडल में ज्यूरी के समीप कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनेद कुमार (उम्र 32 वर्ष, निवासी नादौन जिला हमीरपुर) ने (Kotla Engineering College assistant professor commits suicide ) खुदकुशी कर ली है. डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Kotla Engineering College assistant professor commits suicide
कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 25, 2022, 9:47 PM IST

रामपुर:शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में ज्यूरी के समीप कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनेद कुमार (उम्र 32 वर्ष, निवासी नादौन जिला हमीरपुर) ने फंदा लगा कर अपनी जान (Kotla Engineering College assistant professor commits suicide ) दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर फौरन मैके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना झकड़ी के अंतर्गत कोटला में इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद कुमार 32 वर्ष ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता कमरे में मिले सुसाइड नोट से चलेगा. सोमवार सुबह करीब 11 बजे ज्यूरी पुलिस को इस की सूचना दी गई मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू की. थोड़ी देर बाद डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर और एसएचओ झाकड़ी ईश्वर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे.

डीएसपी रामपुर ने मृतक के कमरे की गहनता से छानबीन की और कमरे की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला. विनोद कुमार महात्मा गांधी इंजीनियर कॉलेज कोटला के मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था. विनोद कुमार कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के कमरा नंबर 151 में रह रहा था. वहीं, एसएचओ झाकड़ी ईश्वर ने बताया कि हमीरपुर में मृतक प्रोफेसर के परिजनों को सूचना देते हुए जल्द से जल्द मैके पर आने का आग्रह किया ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.

वहीं, सोमवार देर शाम तक परिजनों के कोटला पहुंचने के बाद ही शव को नीचे उतारा गया और रामपुर के खनेरी अस्पताल के मॉर्चरी हाउस ले जाया गया. जहां मंगलवार को शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को दिया जाएगा. डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल खुदकुश के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details