रामपुर:कूट पंचायत में 10 लाख की लागत राशि से लगाया गए डंगे में 20 दिन में ही दरारें आ गई हैं. इसको लेकर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला रामपुर ब्लॉक के युवा स्वयंसेवी नीतीश भंडारी और इंदिरा युवक मंडल कूट के संपूर्ण सदस्यों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि खेल विभाग ने कूट पंचायत को लिए 10 लाख की राशि खेल मैदान निर्माण को दी.मैदान की नींव जो डंगे पर टिकी है. उसे बने अभी 20 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन दरारें आ गईं हैं. इस समस्या को जल्द सुधारा जाए. समस्या को लेकर खंड अधिकारी के समक्ष प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्या रखी.
10 दिन में जांच करने के निर्देश
प्रतिनिधि मंडल ने विकास खंड अधिकारी से मांग की डंगा बनाने वाले ठेकेदार से इसे दोबारा ठीक कराया जाए. इस मौके पर इंदिरा युवक मंडल प्रधान दीपक, सचिव शमशेर राणा, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सुरजीत, सचिन, गोविंद, अनिल, और खेल मैदान निर्माण कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार सचिव दिनेश विजेंदर हंसराज आदि मौजूद रहे. इस दौरान खंड विकास अधिकारी केएल कपूर ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को प्रमुखता से संज्ञान में लिया जाएगा. इसको लेकर जेई को जांच करके 10 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:भाइयों की कलाई पर इस बार सजेगी मेड-इन-सिरमौर राखियां, खासियत जान खरीदने को होंगे मजबूर
ये भी पढ़ें :ठियोग क्वारंटाइन सेंटर से भागे दो व्यक्ति, मामला दर्ज