रामपुर:शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की विकास खंड के अंतर्गत आने वाली कूट पंचायत ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजा है. जिसमें पंचायत के लोगों ने मांग की है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गांनवी में वाणिज्य विषय व विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू की जाएं.
पंचायत के लोगों का कहना है कि गांनवी के पंचायत के आसपास अन्य पंचायतें जिनमें लबाना सदाना, जघोरी, क्याओ भी पड़ती है. इन पंचायतों के छात्रों को भी इस स्कूल में यह विषय को पढ़ाने से लाभ मिल सकता है. पत्र के माध्यम से लोगों ने बताया कि अभी तक इस क्षेत्र में किसी भी पंचायत के वरिष्ठ स्कूलों में वाणिज्य व विज्ञान के विषय नहीं हैं. यदि छात्रों को इन विष्यों की शिक्षा ग्रहण करनी हो तो उन्हें यहां से रामपुर मुख्याल्य या अन्य स्कूलों का रुख करना पड़ता हैं और वहां पर किराए का कमरा लेकर रहना पड़ता हैं.
ऐसे में अधिकतर अभिभावक आर्थिक तंकी के कारण अपने बच्चों को बाहरी क्षेत्र के स्कूलों में दाखिला नहीं दिला पाते हैं. जिस कारण अधिकतर छात्रों को इन विषयों से वचिंत रहना पड़ रहा हैं. ऐसे में यहां के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गांनवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वाणिज्य व विज्ञान विष्यों की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएं, ताकि छात्रों को घर द्वार पर ही शिक्षा की पूरी सुविधा मिल सके.