शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा के मौजूदा सदस्यों सहित पूर्व सदस्यों को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति आज शिमला पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति निवास में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ठहरने की व्यवस्था एक निजी होटल में की गई है. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सेना के अधीन शिमला के अनाडेल मैदान में उतरेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी समय शिमला आगमन हो सकता है.
17 सितंबर को राष्ट्रपति 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा.
- 11:00 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति का आगमन
- 11:07 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगान
- 11:08 बजे पूर्वाह्न- अध्यक्ष, हि,प्र. विधानसभा द्वारा स्वागत भाषण
- 11:14 बजे पूर्वाह्न- नेता प्रतिपक्ष द्वारा भाषण
- 11: 17 बजे पूर्वाह्न- मुख्यमंत्री द्वारा भाषण
- 11:22 बजे पूर्वाह्न- राज्यपाल महोदय द्वारा भाषण
- 11: 25 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति महोदय द्वारा संबोधन
- 11: 40 बजे पूर्वाह्न- उपाध्यक्ष, विधानसभा द्वारा धन्यवाद
- 11: 42 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगीत
- 11:43 बजे पूर्वाह्न- जलपान
- 11:50 बजे पूर्वाह्न- सभी सदस्यों के साथ सामूहिक चित्र
- 12:00 अपराह्न- राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे.