शिमला: राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में अब इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं के काेराेना टेस्ट किए जाएंगे. केएनएच में रेपिड टेस्ट किट पहुंच गई है. अस्पताल प्रशासन अब इमरजेंसी में आने वाली हर गर्भवती महिलाओं का काेराेना टेस्ट कर सकेगा. इनमें दाे घंटे के भीतर पता चल जाएगा कि महिला काेराेना पाॅजिटिव ताे नहीं है. अगर महिला काेराेना पाॅजिटिव भी पाई जाती है, ताे डाॅक्टर पूरी सावधानी और पीपीई किट के साथ उसका अाॅपरेशन कर सकेंगे.
बता दें कि केएनएच अस्पताल में अभी काेराेना टेस्ट की सुविधा नहीं थी. यहां पर गर्भवती महिलाओं के सैंपल लिए जाते थे. फिर सैंपल अाईजीएमसी भेजे जाते थे. आईजीएमसी में सैंपल की जांच करके दाेबारा रिपाेर्ट भेजने में ही चार से पांच घंटे लगते थे.
मगर इमरजेंसी में आने वाली ज्यादात्तर गर्भवती महिलाओं काे तुरंत ऑपरेशन की जरूरत रहती है. ऐसे में यहां पर रिपाेर्ट आने से पहले ही डाॅक्टराें काे ऑपरेशन करना पड़ता था, जिसमें रिस्क ज्यादा रहता था क्याेंकि महिला का यह पता नहीं हाेता था कि वह काेराेना पाॅजिटिव है. मगर अब तुरंत महिला की काेराेना जांच की जा सकेगी, अगर वह पाॅजिटिव भी आएगी ताे उसका ऑपरेशन करने वाली डाॅक्टराें की टीम पीपीई किट और अन्य सावधानियां बरतते हुए ऑपरेशन करेगी.