शिमला: केएनएच अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन को ढेड़ साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नया लेबर रूम नहीं बना है. नया लेबर रूम शुरू करने को लेकर प्रशासन एक से बढ़कर एक दावे कर रहा है, लेकिन प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
कोरोना काल में केएनएच में मरीजों का अतिरिक्त बोझ है. डीडीयू अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद सारी महिलाएं उपचार और डिलीवरी के लिए यहां आ रही हैं. ऐसे में यहां पर पुराने लेबर रूम में डिलीवरी करवाई जाती है.
ज्यादा भीड़ होने के चलते महिलाओं को दिक्कतें आ रही हैं. केएनएच प्रशासन यहां पर तीमारदरों के लिए बैठने तक की जगह उपलबध नहीं करवा पाया है. केएनएच प्रदेश का एकमात्र महिला रोग अस्पताल है, लेकिन इसकी हालत खस्ता है.