हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएल में अब दिखेगा हिमाचल के वैभव का जलवा, 20 लाख में केकेआर ने खरीदा - IPL auction

हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा को आईपीएल की केकेआर टीम ने 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वैभव ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से टी-20 में डेब्यू किया था.

Vaibhav Arora
वैभव अरोड़ा

By

Published : Feb 19, 2021, 10:27 AM IST

शिमला:हिमाचल के वैभव अरोड़ा आईपीएल में केकेआर की जर्सी में आएंगे नजर. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैभव को 20 लाख में खरीद लिया है.

वैभव ने 2019 में किया था डेब्यू

वैभव अरोड़ा ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से टी-20 में डेब्यू किया था. प्रतियोगिता में 6 मैचों में इन्होंने दस विकेट झटके. हिमाचल के लिए 10 जनवरी, 2021 को इन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला. वैभव ने 9 दिसंबर, 2019 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डैब्यू किया था.

पहले मैच में वैभव ने झटके थे 5 विकेट

वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट झटके थे. वहीं अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने कुल 29 विकेट हासिल किए थे जो हिमाचल की ओर से किसी भी खिलाड़ी के डेब्यू सीजन में सबसे अधिक हैं. अब उन्हें इसी चीज का इनाम मिला है. वैभव 23 साल के हैं. वैभव ने अब तक कुल आठ प्रथम श्रेणी मैच खेलें हैं और 29 विकेट लिए हैं. वहीं, 20-20 के 6 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल से नाबालिग लड़की संग युवक फरार, मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details