शिमला/ठियोग: अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के मोदी सरकार के निर्णय पर किसान संघर्ष समिति ने सवाल उठाए हैं. समिति का कहना है कि भारत ने कई सामग्री पर सौ और इससे ज्यादा का आयात शुल्क लगाया है और सेब पर भी इसे लागू करना चाहिए.
किसान संघर्ष समिति का कहना है कि अमेरिका सेब का आयात शुल्क 100 फीसदी बड़ा देना चाहिए ताकि बागवानों को ज्यादा फायदा हो सके. किसान संघर्ष समिति के सचिव संजय चौहान ने बागवानों से लुटे गए सेब के पैसों सहित कई अन्य मुद्दों के लिए सरकार और एपीएमसी को घेरा. उन्होंने कहा कि इस साल सरकार उन्हीं आढ़तियों को लाइसेंस दे जो कम से कम 50 लाख की जमानत राशि पहले जमा करें. उन्होंने कहा कि सेब का भुगतान उसी दिन हो सरकार इस दिशा में भी जल्द कोई उचित कदम उठाए.
ये भी पढे़ं-आपदा के लिए किसानों को मुआवजा दे बीमा कंपनी, अपने स्तर पर भरपाई करे सरकार- राकेश सिंघा