शिमला:किसान संघर्ष समिति ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बर्फबारी, भारी ओलावृष्टि और बारिश से सेब, फलों व फसलों को हुई भारी क्षति पर चिंता व्यक्त की है. समिति ने सरकार से मांग की है कि इस क्षति का तुरन्त आकलन कर बागवानों को इसका मुआवजा प्रदान किया जाए और किसानों व बागवानों से ऋण की वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए.
फसल को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग
किसान संघर्ष समिति की ओर से मांग की गई है कि सरकार प्रदेश भर में कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से फफूंदीनाशक, कीटनाशक, माइक्रोन्यूट्रिएंट, खाद, बीज आदि लागत वस्तुएं सब्सिडी पर तुरन्त उपलब्ध करवाए. इससे बागवान समय पर स्प्रे व अन्य कार्य कर इस नुकसान को बढ़ने से रोक सकेंगे. किसान संघर्ष समिति के महासचिव संजय चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, लाहौल-स्पीति, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा में बर्फबारी और भारी ओलावृष्टि के अलावा बारिश से फलों व अन्य फसलों को भारी क्षति हुई है. इससे इन जिलों के किसानों और बागवानों की अधिकांश फसल बर्बाद हो गई है.