हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान सभा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, सरकार से लगाई किसानों की सहायता करने की गुहार - farmers problems in milk production

दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को पेश आ रही समस्यओं को लेकर प्रदेश किसान सभा ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. किसान सभा के सदस्यों ने जल्द से जल्द सरकार से सहायता की मांग की है.

Kisan Sabha submitted memorandum to Chief Minister
किसान सभा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 28, 2020, 3:28 PM IST

शिमला/ठियोग: हिमाचल प्रदेश किसान सभा ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में किसानों ने सीएम को अपनी समस्यों से अवगत करवाया है.

किसान सभा का कहना है कि किसान जो दूध बाजार में बेचते हैं, उनसे वह दूध 16 से 26 रुपये में खरीदा जाता है. जिसमे गुणवत्ता का पैमाना लगाया जाता है, जबकि सरकार पशुओं के लिए समय पर न तो चारा देती है और न ही सरकार पशुओं की देखरेख के लिए किसानों को कोई साधन उपलब्ध कराती है.

वीडियो रिपोर्ट

किसान सभा ने मांग की है कि सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणली के तहत पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था और वेटनरी में डॉक्टरों की नियुक्ति करे. जिससे पशुओं की अच्छे से देखरेख हो सके और किसानों को दूध बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: मंडी ‌शिवरात्रि में जातीय भेदभाव का मामला, अनुसूचित जाति के लोगों को जबरन उठाया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details