रामपुर: श्रम कानून में किए गए बदलाव के विरोध में गुरुवार को रामपुर में सीटू और हिमाचल किसान सभा ने प्रदर्शन किया. सीटू शिमला जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह व किसान सभा के रामपुर ब्लॉक सचिव प्रेम कायथ व दिनेश मेहता ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया.
सीटू और किसान नेताओं ने कहा कि जबसे केंद्र में मोदी सरकार सत्ता आई है, तबसे सरकार लगातार किसान-मजदूर विरोधी नीतियां बनाकर पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने अब पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए मजदूरों के श्रम कानून में बदलाव कर दिया है.