हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kiratpur Manali Fourlane: बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में खुलेंगे ट्रैफिक एवं टूरिस्ट पुलिस स्टेशन, राज्य सरकार ने दी मंजूरी - Himachal Pradesh

हिमाचल सरकार ने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ट्रैफिक-सह-टूरिस्ट पुलिस स्टेशन खोलने को मंजूरी दे दी है. इन तीनों थानों में 16-16 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...(traffic cum tourist police stations) (Kiratpur Manali National Highway).

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 7:19 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में तीन यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ विभिन्न रैंकों के अतिरिक्त 48 पदों के सृजन के लिए मंजूरी दे दी है. प्रत्येक पुलिस स्टेशन में 16 पुलिस कर्मी तैनात होंगे. इन नए यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों की स्थापना से राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित होगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा.

इन यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों में दुर्घटनाओं को कम करने और सुचारू यातायात संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समन्वय से उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इसके आलावा इन तीन पुलिस स्टेशनों को राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा कोष से उपकरणों के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन नए यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पद (प्रत्येक में 16 पद)पद भरे जाएंगे. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन पदों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के प्रावधान के अनुसार भरा जाएगा. ट्रैफिक कम पुलिस थाना नेरचौक मंडी, ट्रैफिक कम पुलिस थाना बघेड़ बिलासपुर और ट्रैफिक कम पुलिस थाना भुंतर में सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित प्रत्येक थाना में 16 पुलिस कर्मी तैनात होंगेय इस तरह तीनों थानों में कुल 48 पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Chandigarh-Manali Highway Closed: झलोगी टनल के पास आज नहीं खुल पाएगा हाईवे, खतरे की जद में आया तउणा गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details