हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें

By

Published : Oct 30, 2019, 12:06 AM IST

किन्नौर में बुधवार को शुरु होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों ने किन्नौरी कोट के स्टाल बाजार में लगाने शुरु कर दिए है. बाहरी राज्यो से घूमने आए पर्यटक भी ऊन के कोट व बास्कोट की खूब खरीदारी करने लगे है.

किन्नौरी ऊनी कोट की सजने लगी दुकानें

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को शुरू होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर इस बार बाहरी राज्यों के व्यापारियों के मुकाबले स्थानीय लोगों ने बाजारो में अपनी दुकानें खूब सजाई हैं, जिसमें किन्नौरी ऊनी कोट मुख्य रूप से बाजार में दिखने लगा है.

किन्नौरी कोट.

बता दें कि किन्नौर महोत्सव को देखते हुए स्थानीय लोगों ने किन्नौरी कोट के स्टाल बाजार में लगाने शुरु कर दिए हैं. किन्नौरी कोट की मेलों में खूब खरीदारी होती है.

वीडियो

किन्नौरी कोट में अंगुरा, लाल पट्टी, हरी पट्टी, शाबरे पट्टी व आदि खास तरह के कोट व बास्केट बनते हैं, जो पुरुषों व स्त्रियों दोनों के लिए बनाया जाता है. किन्नौर में ऊनी कोट की खूब मांग होती है और बाहरी राज्यों से घूमने आए पर्यटक भी ऊन के कोट व बास्कोट की खूब खरीदारी करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details