हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में बिखरी किन्नौरी शॉल की चमक, 60 हजार रुपये तक है कीमत - महमानों को किन्नौरी शॉल को भेंट

रामपुर के अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में किन्नौरी शॉल की चमक  इस बार भी लोगों की आंखों में बरकरार रही. लवी मेले में आकर्षण का केंद्र बने सबसे महंगा 60 हजार रुपए के किन्नौरी शॉल को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

kinnauri shawl at lavi fair rampur

By

Published : Nov 22, 2019, 5:26 PM IST

रामपुरः राजधानी के रामपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में इस बार किन्नौर से लाए गए किन्नौरी शॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे. अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में किन्नौरी शॉल को 10 हजार से 60 हजार रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा है.

किन्नौर से आई महिला व्यापारी ने बताया कि यह शॉल ऊन, पश्म का इस्तेमाल करके तैयार किए जाते हैं. किन्नौरी शॉल की खूबसूरती देखते ही बनती और हर कोई इसकी ओर आकर्षित हो जाता है. बता दें कि ऊपरी इलाकों में अधिकतर लोग शादी और अन्य कार्यक्रमों आए महमानों को किन्नौरी शॉल को भेंट भी करते है.

वीडियो रिपोर्ट.

किन्नौरी शॉल की खास बात ये है कि इसे तीन धागों को एक साथ लगाकर हाथ से बुना जाता है. कड़ी मेहनत और लगन से किन्नौरी शॉल को तैयार करने में लगभग दो महीने तक का समय लगता है.

लवी मेले में आई व्यापारी महिला का कहना है कि बाजार में इस बार सबसे महंगा शॉल 60 हजार रुपये की कीमत का लाया गया है. जिसे देखने के लिए लोगों का तंता लगा हुआ है. वहीं, लवी मेले में इस बार जब राज्यपाल बंडारू दतात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम के स्वागत में भी किन्नौरी शॉल भेंट की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details