रामपुरः राजधानी के रामपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में इस बार किन्नौर से लाए गए किन्नौरी शॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे. अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में किन्नौरी शॉल को 10 हजार से 60 हजार रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा है.
किन्नौर से आई महिला व्यापारी ने बताया कि यह शॉल ऊन, पश्म का इस्तेमाल करके तैयार किए जाते हैं. किन्नौरी शॉल की खूबसूरती देखते ही बनती और हर कोई इसकी ओर आकर्षित हो जाता है. बता दें कि ऊपरी इलाकों में अधिकतर लोग शादी और अन्य कार्यक्रमों आए महमानों को किन्नौरी शॉल को भेंट भी करते है.