किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर अपनी संस्कृति के साथ-साथ बनावटी कीमती धातुओं के बर्तनों के लिए भी मशहूर है. किन्नौर महोत्सव मेले को देखते हुए रिकांगपिओ के बाजारों में किन्नौरी खानपान व यहां बने धातु के बर्तनों की सबसे अधिक मांग है, जिसे किन्नौर के हर रसोई में प्रयोग किया जाता है.
इन बर्तनों में दोनगबो, जिसका इस्तेमाल नमकीन चाय बनाने के लिए होता है शामिल है. इस बर्तन में चाय को डालकर हिलाया जाता है, जिससे चाय का असली स्वाद तैयार होता है. इस बर्तन में लकड़ी व बाहर तांबा और कांसे की धातु लगी होती है.