हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र की तरह विधानसभा में प्रश्न करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है सरकार: जगत सिंह नेगी - जगत सिंह नेगी

जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज पूरा देश बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से नाराज है. वहीं, केंद्र सरकार अब विधायकों को बोलने का और प्रश्न करने का अधिकार भी छीनने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र की हत्या है.

kinnaur mla jagat singh negi
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी

By

Published : Sep 3, 2020, 7:49 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नाराज है. वहीं, केंद्र सरकार अब विधायकों को बोलने का व प्रश्न करने का अधिकार भी छीनने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र की हत्या है.

विधायक जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा कोरोनाकाल का सहारा लेकर लोकसभा के सत्र में सांसदों के प्रश्नकाल के अधिकार छीन चुकी है. उसी को आधार लेकर हिमाचल विधानसभा में भी प्रदेश सरकार अब विधायकों से आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के अधिकार छीनने की योजना कर रही है.

वीडियो.

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश के अंदर कई घोटाले हुए हैं. साथ ही विधायकों को अपने क्षेत्रों से कई दूसरी समस्याएं है यदि विधासभा में विधायक इन सभी चीजों को सरकार के समक्ष नहीं उठाती है, तो सरकार अपनी मनमर्जी कर सकती है.

आज देश में कोरोनाकाल के दौरान लोगों की कई समस्याएं हैं, जिसे एक चुना हुआ प्रतिनिधि विधानसभा में रखता है ताकि सरकार उस समस्या का हल कर सके, लेकिन अब प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार की तरह सांसदों से लोकसभा के प्रश्न करने का अधिकार छीन रही है. उसी तरह प्रदेश में भी सरकार विधायकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं पर बोलने का अधिकार छीनने की योजना बना रही है, जो सरासर गलत है.

पढ़ें:जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details