हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर होमगार्ड बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस, होमगार्ड के जवानों ने बताए आपदा से बचाव के तरीके

किन्नौर में होमगार्ड की पहली बटालियन ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर एसपी किन्नौर एसआर राणा मुख्यातिथि रहे. कार्यक्रम में जवानों ने अपना हुनर दिखाया और लोगों को आपदा से बचाव के तरीके बताए.

Kinnaur Home Guard Battalion.
किन्नौर होमगार्ड बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस.

By

Published : Dec 6, 2019, 7:03 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में होमगार्ड की पहली बटालियन ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. एसपी किन्नौर एसआर राणा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे.

एसपी का होमगार्ड कमांडेंट किन्नौर सुरेश कुमार ने किन्नौरी टोपी और मफलर देकर स्वागत किया. इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने शारबो मैदान में परेड निकाली और झंडे को सलामी दी.

कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड के जवानों ने आपदा में बचाव के तरीके बताए और करतब दिखाए. जवानों ने कार्यक्रम में इसके अलावा रस्सा कस्सी, परेड के तरीके और महिलाओं ने किन्नौरी नृत्य से मुख्यातिथि व मेहमानों का मनोरंजन किया.

वीडियो रिपोर्ट.

कार्यक्रम के अंत मे कमांडेंट सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि एसपी किन्नौर समेत अन्य अतिथिगण का धन्यवाद किया. इस दौरान एसपी ने अपने संबोधन में होमगार्ड के जवानों और अन्य लोगों को होमगार्ड स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक रक्षा को देखते हुए 6 दिसंबर 1963 को होमगार्ड की स्थापना हुई थी.

एसपी ने कहा कि होमगार्ड के जवान देश की आंतरिक रक्षा करते है और पुलिस के साथ मिलकर अन्य ड्यूटी को बखूबी निभाते है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर का गठन 1962 को हुआ था और इसी के एक साल बाद साल 1963 में होमगार्ड की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि किन्नौर के होमगार्ड जवान इतने दुर्गम क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. होमगार्ड जवान किन्नौर के अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, जो सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details