शिमला :प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाएगा. जिसे एक्सीलेंस सपोर्ट सेंटर का नाम दिया जाएगा. इसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. खेलो इंडिया के तहत यह अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है. केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करते हुए खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को कहा प्रदेश में भी योजनाबद्ध तरीके से एक्सीलेंस स्पोर्ट्स सेंटर का विकास किया जाएगा.
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलों के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रम खेलो इंडिया में प्रदेश के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और बच्चों में खेल गतिविधियों की ओर रुझान बढ़ा है. वन स्टेट वन स्पोर्ट्स के तहत राज्य में बॉक्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन खेलों के विकास पर भी प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है. शीतकालीन खेलों को विकसित करने के कई अवसर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन अवसरों का किस प्रकार लाभ उठाया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा.