हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के 'मोहम्मद रफी' ने अपनी आवाज से दर्शकों का मन मोहा, सूरत नेगी रहे किन्नौरी संध्या के मुख्य अतिथि

किन्नौरी संध्या में 'मोहम्मद रफी' के नाम से मशहूर किन्नौरी गायक केदार नेगी ने के पुराने व नए गीत गाकर लोगों की भीड़ को थिरकने पर मजबूर किया. वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भी केदार के गीतों पर खूब मनोरंजन किया.

शहूर किन्नौरी गायक केदार नेगी ने के पुराने व नए गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया

By

Published : Nov 1, 2019, 8:45 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव की किन्नौरी संध्या में केदार नेगी ने अपनी जादुई आवाज से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में किन्नौर के लोगों को मेले में किन्नौरी संध्या का खास इंतजार रहता है. इस संध्या में किन्नौर के स्थानीय कलाकरों को सुनने के लिए किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से ग्रामीण लोग आते हैं. ऐसे में लोगों को किन्नौर में मोहम्मद रफी के नाम से मशहूर किन्नौरी गायक केदार नेगी का इंतजार रहता है.

किन्नौर महोत्सव मे किन्नौरी गायक केदार नेगी

बता दें कि किन्नौरी संध्या में केदार नेगी ने किन्नौरी पारंपमरिक वेशभूषा में स्टेज पर आकर किन्नौर के पुराने व नए गीत गाकर रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद केदार ने एक से एक किन्नौरी गीतों को गाकर लोगों का मनोरंजन किया.

वीडियो

किन्नौरी संध्या के मुख्यातिथि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी थे, जिनका प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मुख्यातिथि ने भी केदार के गीतों पर खूब मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details