हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होली के मौके पर शिमला में युवा साहित्य संवाद का आयोजन, युवाओं ने सुनाई कविताएं - टाउन हॉल शिमला

शिमला में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला ने होली के अवसर पर टाउन हॉल में युवा साहित्य संवाद एवं काव्य पाठ का आयोजन किया. इस मौके पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के युवा कंवियो ने कवि पाठ किया और अपनी रचनाएं सुनने के साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार भी रखे.

shimla news, शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 28, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 5:41 PM IST

शिमला:हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला ने होली के अवसर पर टाउन हॉल शिमला में युवा साहित्य संवाद एवं काव्य पाठ का आयोजन किया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव केवल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस मौके पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के युवा कंवियो ने कवि पाठ किया और अपनी रचनाएं सुनने के साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार भी रखे.

वीडियो.

विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे प्रदेश के युवा

केवल शर्मा ने युवा लेखकों एवं कवियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कला संस्कृति भाषा और साहित्य के माध्यम से स्वतंत्रतापूर्वक अपने विचारों की अभिव्यक्ति करते हुए राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में अपना भरपूर योगदान करें. उन्होंने यह भी बताया कि युवा शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ कर अपना प्रदर्शन कर रही है, यह संतोष का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति, अपना ज्ञान सकारात्मक सोच के साथ अपने कैरियर बनाने के लिए लगाना चाहिए.

लॉकडाउन में साहित्य कला संवाद कार्यक्रम

अकादमी के सचिव डॉक्टर कर्ण सिंह ने कहा कि अकादमी ने लॉकडाउन के दौरान साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का प्रतिदिन प्रसारण करते हुए अनेकों कलाकारों साहित्यकारों और लेखकों को मंच प्रदान किया. इस प्रसारण के माध्यम से अनेकों कलाकारों साहित्यकारों का डॉक्यूमेंटेशन संभव हो पाया है. अकादमी ने अभी तक लगभग 310 एपिसोड प्रसारित किए हैं.

ये भी पढ़ें:SP मंडी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे में टॉप-50 में बनाई जगह

Last Updated : Mar 28, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details