हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kasumpti Assembly Seat Result: कसुम्पटी सीट से मंत्री सुरेश भारद्वाज हारे, कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने मारी हैट्रिक

जिले की कसुम्पटी सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह जीत चुके हैं. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं. (Kasumpti Assembly Seat) (Himachal Assembly Elections 2022) (Kasumpti Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Kasumpti Assembly Seat 2022)

Kasumpti Assembly Seat Result
कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने मारी हैट्रिक

By

Published : Dec 8, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:25 PM IST

कसुम्पटी/शिमला: जिले की कसुम्पटी सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 3784,दूसरे में 3871, तीसरे में 3488, चौथे पर 2141, पांचवें पर 3082, छठे में 3791,सातवें में 2979 औरआठवें में 2115मत मिले हैं. इन्हें कुल 25251 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं.

2017 के नतीजे-कसुम्पटी विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस के सिटिंग विधायक अनिरूद्ध सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ भाजपा के विजय जीत थे.

बता दें कि कसुम्पटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध का सीधा मुकाबला बीजेपी के मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ था. कसुम्पटी विधानसभा में अबकी बार दिलचस्प मुकबाला देखने को मिला. सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से लड़ते आए, लेकिन अबकी बार उनको कसुम्पटी से लड़ाया गया था. कसुंपटी से 1998 के बाद से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. (Kasumpti Assembly Seat) (Himachal Assembly Elections 2022) (Kasumpti Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Kasumpti Assembly Seat 2022)

अनिरुद्ध बनाम सुरेश भारद्वाज की जंग-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा कांग्रेस का ही दबदबा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 1998 से अब तक के पांच चुनावों में यहां पर चार बार कांग्रेस जीती है, केवल एक बार 1998 में भाजपा जीत पाई. 2017 के चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 61183 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें कांग्रेस ने 53.52 फीसदी मत हासिल किए थे, जबकि भाजपा को 30.72 फीसदी मत मिले.

सीपीएम पिछले विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रही थी. सीपीएम को तब 11.40 फीसदी मत मिले जबकि एक निर्दलीय भी 2.51 फीसदी मत ले पाए थे. बाकी दो निर्दलीयों में प्रत्येक को एक फीसदी से भी कम मत पड़े. मौजूदा कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह दो बार लगातर चुनाव से जीत चुके हैं और इस बार तीसरी बार वह चुनावी दंगल में हैं. भाजपा के पास अबकी बार सुरेश भारद्वाज सशक्त उम्मीदवार है.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध सिंह-कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं. ऐसे में इस बार हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं. वह विधायक चुने जाने से पहले शिमला जिला परिषद के चैयरमैन भी रहे हैं. अनिरूद्ध सिंह का एक पक्ष यह है कि वह राजघराने से संबंधित हैं.

कौन है भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज-भाजपा ने एक रणनीति के तहत शहरी विकास मंत्री को शिमला से हटाकर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र भेजा है. सुरेश भारद्वाज जयराम सरकार में वह शहरी विकास मंत्री रहे हैं. भारद्वाज के अधीन शहरी विकास विभाग के तहत इन क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के तहत कई काम भी हुए हैं. इसका फायदा भाजपा उठाना चाह रही है.सुरेश भारद्वाज पार्टी के अध्यक्ष सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं. इसके अलावा वह भाजपा युवा मोर्चा और एबीवीपी में भी काम कर चुके हैं. इस तरह सुरेश भारद्वाज को सरकार और संगठन में काम करने का भी अनुभव हैं. ऐसे में सुरेश भारद्वाज मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

कसुम्पटी में इस बार कुल 6 उम्मीदवार-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस के अनिरूद्ध सिंह, भाजपा के सुरेश भारद्वाज, माकपा के डॉ कुलदीप सिंह तंवर, बीएसपी के कामेश्वर, आप के राजेश चानना और आरडीपी के राम प्रकाश चुनावी मैदान में थे.

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details