कसुम्पटी/शिमला: जिले की कसुम्पटी सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 3784,दूसरे में 3871, तीसरे में 3488, चौथे पर 2141, पांचवें पर 3082, छठे में 3791,सातवें में 2979 औरआठवें में 2115मत मिले हैं. इन्हें कुल 25251 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं.
2017 के नतीजे-कसुम्पटी विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस के सिटिंग विधायक अनिरूद्ध सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ भाजपा के विजय जीत थे.
बता दें कि कसुम्पटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध का सीधा मुकाबला बीजेपी के मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ था. कसुम्पटी विधानसभा में अबकी बार दिलचस्प मुकबाला देखने को मिला. सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से लड़ते आए, लेकिन अबकी बार उनको कसुम्पटी से लड़ाया गया था. कसुंपटी से 1998 के बाद से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. (Kasumpti Assembly Seat) (Himachal Assembly Elections 2022) (Kasumpti Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Kasumpti Assembly Seat 2022)
अनिरुद्ध बनाम सुरेश भारद्वाज की जंग-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा कांग्रेस का ही दबदबा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 1998 से अब तक के पांच चुनावों में यहां पर चार बार कांग्रेस जीती है, केवल एक बार 1998 में भाजपा जीत पाई. 2017 के चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 61183 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें कांग्रेस ने 53.52 फीसदी मत हासिल किए थे, जबकि भाजपा को 30.72 फीसदी मत मिले.