हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काशापाट पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, समस्याओं से करवाया अवगत - काशापाट में विकास कार्य प्रभावित

अपनी समस्याओं को लेकर दूरदराज की पंचायत काशापाट का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी शिमला आदित्य नेगी से मिला. काशापाट के उप प्रधान पन्ना लाल कश्मीरी की अध्यक्षता में आदित्य नेगी से मिला. उन्होंने डीसी को बताया कि काशापाठ में की नव निर्वाचित प्रतिनिधि अपना कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

Kashpat panchayat delegation met DC Shimla Aditya Negi in rampur
काशापाट पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने शिमला से की मुलाकात

By

Published : Mar 26, 2021, 7:04 PM IST

रामपुरः रामपुर उप मंडल के तहत आने वाली दूरदराज की पंचायत काशापाट के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर रामपुर में डीसी शिमला आदित्य नेगी को प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं से अवगत करवाया. यह प्रतिनिधिमंडल काशापाट के उप प्रधान पन्ना लाल कश्मीरी की अध्यक्षता में आदित्य नेगी से मिला. उन्होंने डीसी को बताया कि काशापाठ में नव निर्वाचित प्रतिनिधि अपना कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

विकास कार्य प्रभावित होने का आरोप

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मनरेगा से संबंधित कार्य भी लंबित पड़े हैं. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से पंचायत सेक्रेटरी के काम को लेकर भी शिकायत की और उनके कारण विकास कार्य प्रभावित होने का भी आरोप लगाया. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें इसके समाधान की बात कही.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने में हिमाचलियों ने दिल खोलकर दिया दान, खजाने में जमा हुए 84 करोड़, मंडी टॉप पर

ये भी पढ़ें:बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details