शिमला: राजधानी शिमला में रिज मैदान पर इस बार करवा चौथ की रौनक फीकी नजर आ रही है. इसके पीछे की वजह है कोरोना. कोरोना की वजह से ही इस बार रिज मैदान पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है. हर बार जिला प्रशासन या किसी संस्था की ओर से महिलाओं के मनोरंजन के लिए कोई ना कोई आयोजन किया जाता था.
इन आयोजनों को करने के पीछे की वजह यही थी कि महिलाएं जो रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए आती है उनका समय बीत सके और उन्हें चांद का इंतजार ज्यादा लंबा ना लगे. गीत संगीत और कई तरह की प्रतियोगिताएं रिज मैदान पर महिलाओं के लिए करवाई जाती थी, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई आयोजन यहां नहीं किया गया है.
ऐसे में महिलाएं भी तभी रिज मैदान का रुख करेंगी जब चांद निकलने का समय होगा. वहीं, इस बार पहले की तरह भीड़ भी रिज मैदान पर नहीं होगी. जिस तरह की भीड़ पहले देखने को मिलती थी. हर बार करवा चौथ पर शिमला के आस पास की महिलाएं यहां चांद का दीदार करने के लिए आती है.