शिमला:राजधानी शिमला में वर्षों से चली आ रही परंपरा इस बार भी रिज मैदान पर ही पूरी होगी. शिमला के रिज मैदान पर सुहागिनें इस बार भी करवा चौथ पर चांद का दीदार करेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा.
रिज पर 8.06 पर होगा चांद का दीदार
कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से रिज मैदान पर करवा चौथ के दिन चांद को देखने आने वाली महिलाओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. इसके लिए पूरा प्लान भी तैयार किया गया है. रिज मैदान पर एक साथ भीड़ इकट्ठी ना हो और लोग कोरोना के नियमों का पालन करें इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इस बार शिमला में शाम 8:06 मिनट पर चांद का दीदार होगा और सुहागिनें एक साथ चांद का दीदार कर अपने करवा चौथ के व्रत को पूरा करेंगी.
खास बात यह है कि शिमला में रिज मैदान ही एक स्थान ऐसा है, जहां चांद का दीदार सबसे पहले होता है. यही वजह है कि शिमला के अलग-अलग स्थानों से महिलाएं रिज मैदान पर चांद का दीदार करने आती हैं. यहां सैकड़ों सुहागिनें चांद को अर्घ देकर, छननी से अपने पति का चेहरा देखकर और उनके हाथों से पानी पी कर अपना व्रत खोलती है.
शुभ है इस बार का करवा चौथ का व्रत
इस बार का करवा चौथ का व्रत शुभ माना जा रहा है. करवाचौथ पर भद्रा का साया नहीं है. ऐसे में जैसे ही चांद निकलेगा वैसे ही महिलाएं चांद को अर्घ दे कर अपना व्रत खोल सकती है. पंडित वासुदेव ने बताया कि करवा चौथ का त्यौहार गणेश चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. इस बार का करवाचौथ बुधवार को आ रहा है जो खास फलदाई है. शादी के बाद पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए यह व्रत करना शुभ है. साथ ही व्रत का उद्यापन करने की चाह रखने वाली महिला के लिए भी शुभ रहेगा. उन्होंने बताया कि शिमला में शाम 8 बजकर 6 मिनट पर चंद्रोदय होगा और महिलाएं चांद का दीदार कर सकेंगी.