शिमला:आज देशभर में करवाचौथ मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी करवाचौथ काफी धूमधाम से मनाया जाता है. आज चांद को देखने के बाद महिलाएं अपना व्रत तोड़ेंगी. आज के दिन महिलाओं को खास तौर पर चांद का इंतजार रहता है.
वहीं, शिमला के होटलों में कपल्स के लिए हिमाचल प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन (HPTDC) की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं, शिमला, मनाली, सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में भी करवाचौथ की धूम है. करवाचौथ के दिन महिलाओं को सबसे ज्यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है. ऐसे में हम आपको आपके शहर में चांद के निकलने का समय बता रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में रात 8 बजकर 9 मिनट पर चांद के दीदार होंगे. इसी तरह मनाली में 8 बजकर 5 मिनट पर चांद दिखेगा. वहीं, पठानकोट में 8 बजकर 11 मिनट पर चांद दिखेगा.
करवाचौथ पूजा का शुभ मुहूर्त:आचार्य विजय कुमार शर्मा का कहना है कि जो महिलाएं बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी, उनको शाम में पूजा के लिए एक घंटा 18 मिनट का शुभ समय मिलेगा. करवाचौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:36 से लेकर 6:54 तक है. करवा चौथ के दिन रात 8:15 पर चंद्रोदय होगा. इस समय महिलाएं चंद्रमा पूजन के साथ अर्घ्य दे सकती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत पूरा होगा.
ये भी पढे़ं-Karwa Chauth 2023: इस बार का करवा चौथ होगा खास, बन रहे 3 शुभ योग, जानें व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त