हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Karnataka CM Oath Ceremony: आज सिद्धारमैया की ताजपोशी में शामिल होंगे सीएम सुखविंदर सुक्खू , बेंगलुरु रवाना - DK Shivakumar oath taking ceremony

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. देर शाम को मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर में चंडीगढ़ पहुंचे और वहां से बेंगलुरु रवाना हुए. (Karnataka CM Oath Ceremony).

CM Sukhwinder Singh Sukhu
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : May 19, 2023, 10:10 PM IST

Updated : May 20, 2023, 6:06 AM IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला:कर्नाटक में आज यानी 20 मई को नए सीएम सिद्धारमैया की ताजपोशी होनी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेंगलुरु में होने जा रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शिमला से रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल कनार्टक सरकार से आईटी क्षेत्र में सहयोग लेगा. कर्नाटक में जनता ने कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताया है और यह दक्षिण भारत का एक बड़ा राज्य है, ऐसे में यह जीत अहम है.

'केंद्र में कांग्रेस के सत्ता वापसी की दिशा तय':मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के नतीजे केंद्र में कांग्रेस के सत्ता वापसी की दिशा तय कर दिया है. कांग्रेस एक बड़ी विपक्षी पार्टी है. हालांकि साल 2024 में किस तरह की परिस्थितियां बनती हैं, यह आने वक्त ही बताएगा, लेकिन यह साफ है कि जनता ने इस दिशा में बढ़ने के लिए रास्ता तैयार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपने पांच माह के कार्यकाल में कई बड़े मसले सुप्रीम कोर्ट में सुलझाए हैं. पहले एफसीए क्लीयरेंस से संबंधित मंजूरी लेने की कोर्ट से छूट मिली और अब अब खैर कटान मामले में भी कोर्ट से अनुमति मिलना हिमाचल के लिए बहुत बड़ी राहत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन मामलों को कोर्ट में प्रभावी तरीके से अपना हिमाचल का पक्ष रखा जिससे यह राहत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनजीटी से संबंधित मामले को भी प्रभावी तरीके से उठाकर सरकार आगे बढ़ रही है, इसी तरह शिमला डेवलपमेंट प्लान के संबंध में भी सरकार ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष की प्रभावी तरीके से रखा है. उन्होंने सरकार कानून लड़ाई में फंसे अन्य मामलों को सुलझाने के लिए भी सरकार पूरा प्रयास कर रही है.

प्रियंका गांधी भी कर्नाटक रवाना:बता दें प्रियंका गांधी भी शिमला से कर्नाटक रवाना हो गई हैं, वह वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी बीते कुछ दिनों से शिमला में थीं. वह सुबह दिल्ली रवाना हुई, जहां से वह बेंगलुरु जाएंगी.

सरकार ने बदले 5 बीडीओ, दो को दी पोस्टिंग:प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 5 बीडीओ के तबादले किए हैं, जबकि पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2 बीडीओ को तैनाती दी है. सरकार ने इसके आदेश शुक्रवार को जारी किए. इसके मुताबिक बीडीओ मान सिंह को भुंतर कुल्लू से मंडी के धनौटू भेजा गया है, सुभाष चंद को चंबा के चुवाड़ी से कांगड़ा के फतेहपुर, निशी महाजन को फतेहपुर से तीसा, मुनीष कुमार को चंबा के तीसा से चुवाड़ी ब्लॉक और विनीत कुमार को शिमला के कुपवी से चौपाल भेजा है. विनीत कुमार कुपवी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं हिमांशी को ऊना के गगरेट ब्लॉक और विनय कुमार को मंडी के निहरी की बीडीओ तैनात किया है.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू से मिले मेयर और डिप्टी Mayor, सूखे पेड़ों को काटने की शक्तियां नगर निगम देने का किया आग्रह

Last Updated : May 20, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details