नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कपिल गुर्जर के रुप में हुई है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. कपिल के परिजन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए घटना पर हैरानी जताई है.
शाहीन बाग फायरिंग: आरोपी के परिजनों से बातचीत, कहा- वो धार्मिक स्वभाव का है - jamia firing incident
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कपिल गुर्जर के रुप में हुई है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. कपिल के परिजन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए घटना पर हैरानी जताई है.
Kapil Gujjar father exclusive talk to etv bharat
कपिल के पिता ने बताया कि 12 बजे तक कपिल घर में था. उन्हें जानकारी नहीं है कि कपिल वहां कैसे पहुंचा. परिजनों ने बताया कि कपिल दूध का व्यापार किया करता था . 23 वर्षीय कपिल पढ़ाई भी कर रहा है. परिजनों ने बताया कि कपिल धार्मिक स्वभाव का है. हर साल वो कावड़ लेने भी जाता है. किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.