शिमला: मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 और 35ए हटा दी है. राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 125 जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े हैं.
J&K से धारा 370 और 35ए हटाने पर कंगणा रानौत ने की खुशी जाहिर, PM मोदी को दी बधाई - बालीवुड क्वीन कंगणा रानौत
मोदी सरकार के इस फैसले का बालीवुड क्वीन कंगणा रानौत ने स्वागत किया है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.
kangna ranout statement on artical 370
मोदी सरकार के इस फैसले का बालीवुड क्वीन कंगणा रानौत ने स्वागत किया है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. कंगणा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने हौसले और अदम्य साहस से भारत को आतंकवाद मुक्त देश बनाने की कदम उठाया है.
कंगणा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर पूरे देश को बधाई दी है. साथ ही जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश की उज्जवल भविष्य की कामना की.