शिमला:कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 2 महीने से अधिक समय से जारी है. वहीं, इस आंदोलन की तपिश अब अंतराराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है. पहली बार पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.
बता दें कि रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.'
कंगना ने रिहाना को दिया जवाब
रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें.' इसके अलावा कंगना ने ट्वीट कर कई लोगों पर एक-एक करके निशाना साधा है.