मुंबईः पिछले लंबे समय से विवादों में चल रही और ट्विटर पर अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत आज राजद्रोह केस में बयान देने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली भी मौजूद थी. इस केस में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होनी है. इस दौरान दोनों बहनों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली.
कंगना रनौत ने ट्विटर पर जारी किया वीडियो
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर वीडियो जारी किया. इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि उनका लगातार शोषण किया जा रहा है. कंगना ने वीडियो में कहा मैंने जब से देश हित में बात की है तब से मेरे ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं. मेरा घर तक तोड़ दिया गया. किसानों के हित में बात करने के लिए भी मेरे ऊपर केस हुआ है.
कोरोना के दौरान डॉक्टरों के हित में बात करने के लिए मेरी बहन रंगोली के ऊपर केस हुआ था. उस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया. उस वक्त मैं ट्विटर पर थी भी नहीं. उस केस को चीफ जस्टिस ने रिजेक्ट भी कर दिया था.