हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत मामले में ड्रग एंगल पर कंगना ने किया ट्वीट, कहा: वह NCB की मदद को तैयार - himachal news

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर नारकोटिक्स विभाग की हर संभव मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कोकीन नशे का सेवन किया जाता है.

Kangana Ranaut  reacted over drug angle in Sushant singh case
फोटो

By

Published : Aug 26, 2020, 8:52 PM IST

शिमला:सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगल के सामने आते ही कई समीकरण फिर बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी इस सिलसिले में जांच शुरू कर सकती है. वहीं, सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कंगना ने कहा कि वह नारकोटिक्स विभाग की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें इस काम के लिए केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहिए.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उन्होंने जिस कदर सक्रिय भूमिका निभाई है उस वजह से उन्होंने अपनी जान के साथ-साथ अपने कैरियर को भी खतरे में डाल दिया है. कंगना ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि सुशांत सिंह कई गंदे राज जानते थे, जिस वजह से उनकी हत्या कर दी गई.

कंगना रनौत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कोकीन नशे का सेवन किया जाता है. यह नशा अमूमन सभी पार्टियों में मिल जाता है. उन्होंने कहा कि कोकीन का नशा मंहगा जरूर है, लेकिन हाइप्रोफाइल पार्टियों में यह मुफ्त में दिया जाता है. एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कई बार उसे लोगों में बिना जानकारी के पिला दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details