हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची कंगना रनौत, ETV भारत ने लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा - कंगना रनौत हिंदी न्यूज

एक्ट्रेस कंगना रनौत 6 दिन मुंबई में रहने के बाद आज हिमाचल आ रही हैं. कंगना रनौत मुंबई से हवाई सेवा के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेंगी. कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने से पहले हमारे संवाददाता ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया.

Kangana Ranaut reached Chandigarh AirportKangana Ranaut reached Chandigarh Airport
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 4:41 PM IST

शिमला/चंडीगढ़: एक्ट्रेस कंगना रनौत 6 दिन मुंबई में रहने के बाद आज हिमाचल आ रही हैं. कंगना रनौत मुंबई से हवाई सेवा के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेंगी. चंडीगढ़ से कंगना सड़क मार्ग से सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में मनाली आएंगी. कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने से पहले हमारे संवाददाता ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया.

इससे पहले रविवार को कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ नहीं है और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.

वीडियो.

बता दें कि कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थीं और मुंबई पुलिस फोर्स को झूठा कहा था. इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. कंगना और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच हुई जुबानी जंग के बाद महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच टकराव बढ़ गया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details