मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. यहां पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. BMC द्वारा उनके ऑफिस पर की गई कार्रवाई को कंगना ने लोकतंत्र की मौत बताया है.
ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उनसे बदला लिया गया है. कंगना ने कहा, ''उद्धव ठाकरे तूझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिल के मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना यह एक जैसा नहीं रहता.''
कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. क्योंकि बीएमसी की कार्रवाई के बाद उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस हुआ है.
बता दें कि मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.