मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में ट्वीट किया है और महिला आयोग से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.
मालवी मल्होत्रा पर हुए हमले को लेकर कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाया है. कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में हमले सिर्फ आउटसाइडर और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों पर ही होते हैं.
कंगना ने मालवी मल्होत्रा के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, "यह फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई है, नए कलाकार जो छोटे शहरों से आते हैं उनके साथ ऐसा ही किया जाता है. नेपोटिज्म किड खुद को कितना भी क्यों ना बचा लें, लेकिन कितनों को चाकू मारा गया, कितनों का रेप हुआ और कितनों को मार दिया गया."
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से अपील की है कि वह इस मामले का संज्ञान लें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मालवी को सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा, "प्रिय मालवी में आपके साथ हूं, मैने पढ़ा की आपकी हालत नाजुक है, मैं रेखा शर्मा जी से अनुरोध करती हूं कि आप मामले का संज्ञान लें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें, हम तुम्हारे साथ हैं जब तक न्याय नहीं मिल जाता. कृपया विश्वास रखें."