हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में आईं कंगना, महिला आयोग से की न्याय दिलाने की अपील - Actress Malvi Malhotra News

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में ट्वीट किया है और महिला आयोग से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

actress Malvi Malhotra
मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में आईं कंगना

By

Published : Oct 28, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 4:37 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में ट्वीट किया है और महिला आयोग से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

मालवी मल्होत्रा पर हुए हमले को लेकर कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाया है. कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में हमले सिर्फ आउटसाइडर और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों पर ही होते हैं.

कंगना ने मालवी मल्होत्रा के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, "यह फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई है, नए कलाकार जो छोटे शहरों से आते हैं उनके साथ ऐसा ही किया जाता है. नेपोटिज्म किड खुद को कितना भी क्यों ना बचा लें, लेकिन कितनों को चाकू मारा गया, कितनों का रेप हुआ और कितनों को मार दिया गया."

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से अपील की है कि वह इस मामले का संज्ञान लें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

मालवी को सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा, "प्रिय मालवी में आपके साथ हूं, मैने पढ़ा की आपकी हालत नाजुक है, मैं रेखा शर्मा जी से अनुरोध करती हूं कि आप मामले का संज्ञान लें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें, हम तुम्हारे साथ हैं जब तक न्याय नहीं मिल जाता. कृपया विश्वास रखें."

इससे पहले मालवी मल्होत्रा ने महिला आयोग और एक्ट्रेस कंगना रनौत से मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं कंगना रनौत से समर्थन का अनुरोध करती हूं. मैं रेखा शर्मा जो महिला आयोग की अध्यक्ष हैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वह इस मामले को देखें और मेरा समर्थन करें.

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं भी हिमाचल प्रदेश के मंडी से ही हूं. मुंबई में मेरे साथ जिस तरह की घटना हुई है इसकी मैंने कभी सपने में भी उम्मीद नहीं की थी, इसलिए में अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई में उनका समर्थन चाहती हूं.

क्या है मामला?

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर दो दिन पहले उनके घर के बाहर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में आरोपी योगेश माहिपाल ने एक्ट्रेस पर तीन से चार बार चाकू से हमला किया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. फिलहाल मालवी का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि जिस आरोपी योगेश माहिपाल ने मालवी पर हमला किया था वह उससे शादी करना चाहता ता, लेकिन मालवी ने उसे मना कर दिया था. उसी बात से नाराज योगेश ने एक्ट्रेस पर हमला कर दिया था.

Last Updated : Oct 28, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details