हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी और नेहरू पर कंगना का विवादित ट्वीट, सरदार पटेल के इस फैसले पर जताया अफसोस

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें याद किया. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए जिसमें कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर विवादित टिप्पणी भी की.

Kangana on Mahatma Gandhi and Nehru
Kangana on Mahatma Gandhi and Nehru

By

Published : Oct 31, 2020, 12:26 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर कई मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी राय रखती हैं. जिससे कई बार वह विवादों में भी घिर जाती हैं.

शनिवार को भी कंगना ने अपने ट्विटर अंकाउट पर कुछ ऐसा ही लिखा. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित ज्वाहर लाल नेहरू की आलोचना भी कर दी.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य पद का बलिदान दिया, क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान झेलना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जो हमारा है."

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, "वह भारत के असली लौह पुरुष हैं, मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उनपर नियंत्रण रख सकें और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें. यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो हुआ वह बड़ी आपदा थी."

कंगना ने आगे लिखा, "भारत के लौह पुरुष को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमें आज का अखंड भारत दिया, लेकिन आपने प्रधानमंत्री के पद को त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया. हमें आपके इस निर्णय पर गहरा अफसोस है."

बता दें कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है. उनकी जयंती के मौके पर कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर सरदार पटेल की तारीफ की, लेकिन इसकी आड़ में महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की आलोचना भी कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details