मुंबई/शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मना रहे विपक्ष पर हमला बोला है. कंगना ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बेरोजगार दिवस मनाने वालों पर तगड़ा हमला बोला.
कंगना ने अपने ऑफिस का फोटो ट्वीट कर लिखा, ''मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, न जाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देती है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थिएटर से लेकर पॉपकॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस मना रहे हैं.''
एक और ट्वीट में कंगना ने कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा, ''ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का #NationlUnemploymentDay''
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, ''एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?''
अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, ''जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?''
बता दें कि आज आज सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन तेजी से ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसी के साथ-साथ #NationalUnemploymentDay यानी कि #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस भी ट्रेंड कर रहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ''यही कारण है कि देश का युवा आज 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' मनाने पर मजबूर है। रोजगार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?''