हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना ने ट्वीट पर फिर ठाकरे परिवार पर साधा निशाना, कहा: देखते हैं कौन किसे फिक्स करता है - कंगना से जुड़ी खबरें

अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं, लेकिन शिवसेना अभी भी कंगना के निशाने पर हैं. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंगना
कंगना

By

Published : Sep 14, 2020, 8:11 PM IST

शिमला:अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं, लेकिन शिवसेना अभी भी कंगना के निशाने पर है. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंगना ने मनाली पंहुचते ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. कांगना ने लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जिनके साथ उनका प्यारा बेटा आदित्य ठाकरे घूमता रहता है. यही मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं ठीक है देखते हैं कि कौन फिक्स करता है .

मुंबई से रवाना होने से पहले भी कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं. पहले मेरे दफ्तर को तोड़ा गया और फिर मेरे घर को तोड़ने की कोशिश की गई. मेरे चारों ओर हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा है. कंगना ने कहा कि मेरी मुंबई की पीओके से तुलना वाली बात सही थी.

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ''सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.

एक और ट्वीट में कंगना ने कहा, ''चंडीगढ़ उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी...आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना के सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है''

ABOUT THE AUTHOR

...view details