हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पहुंचने पर नवनियुक्त गर्वनर कलराज मिश्र का भव्य स्वागत, कल राजभवन में लेंगे शपथ - जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यम

कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के 26वें राज्यपाल के रूप में कल लेंगे शपथ. शिमला पहुंचने पर सीएम जयराम और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका किया भव्य स्वागत.

हिमाचल पहुंचने पर नवनियुक्त गर्वनर कलराज मिश्र का भव्य स्वागत

By

Published : Jul 21, 2019, 9:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने पर सीएम जयराम और उनकी पत्नी साधना ठाकुर ने राजभवन में उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग राजभवन में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने कलराज मिश्र को बधाई देते हुए हिमाचल प्रदेश में उनका स्वागत किया. उन्होंने कलराज मिश्र को पहाड़ी टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.इससे पूर्व, अनाडेल हेलीपेड पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप और पुलिस अधीक्षक उमापति जमवाल ने कलराज मिश्र का स्वागत किया. बता दें कि कलराज 22 जुलाई को शाम 4:15 मिनट पर हिमाचल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. उन्हें प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यम शपथ दिलाएंगे. कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के 26वें राज्यपाल हैं.

हिमाचल पहुंचने पर नवनियुक्त गर्वनर कलराज मिश्र का भव्य स्वागत

शिमला पहुंचने पर कलराज मिश्र ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक प्रमुख है और वो इस पद की संवैधानिक मर्यादाओं के तहत काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 'मैं इस सुंदर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए कोशिश करूंगा'.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 78 वर्षीय कलराज मिश्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.
कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. आपने भारतीय जनता पार्टी के मूल रूप से सिपाही और कार्यकर्ता रहते हुए संगठन निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई. अब पार्टी हाईकमान ने उनको हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया है.

मिश्र मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के रहने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले आचार्य देवव्रत हिमाचल के राज्यपाल थे, जिन्हें अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद गुजरात का राज्यपाल बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details