हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने राज्यपाल की नियुक्ति का पत्र पढ़ा. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने कार्यभार प्रमाण पत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर प्राप्त किए.

कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल

By

Published : Jul 22, 2019, 7:35 PM IST

शिमला: कलराज मिश्र ने आज राजभवन में आयोजित एक साधारण, लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, राज्यपाल की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र और मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने राज्यपाल की नियुक्ति का पत्र पढ़ा. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने कार्यभार प्रमाण पत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर प्राप्त किए.

कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल

पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर व उनकी धर्मपत्नी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री गोविंद सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक, अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता एवं निवारण आयोग पीएस राणा, उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के राज्य मंत्री सुनील भारद्वाज, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल डी.वी.एस. राणा, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रबुध नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के 'उसैन बोल्ट' का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन, 24 घंटे की दौड़ जीतने के बाद फाइनल हुआ टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details